Pages

Thursday, 26 July 2012

कि‍सी दि‍न

आज का दि‍न भी
ढल गया
फि‍र रात
गहराने लगी है
इसके बाद सुबह होगी
वह भी धीरे-धीरे
दोपहर, शाम और रात में
बदल जाएगी
इसी तरह
दि‍न पर दि‍न
कैलेण्‍डर पर तारीखें
बदलती रहेंगी
इन्‍हीं में से
कोई एक
मेरी अंति‍म तारीख होगी
और दीवार पर मैं
एक तस्‍वीर बनकर
टंग जाऊँगा
आगे की
सभी तारीखों के लि‍ए।

No comments:

Post a Comment