Pages

Sunday, 22 July 2012

brakfeal chutkula

ट्रैफिक पुलिस ने हाई स्पीड से गाड़ी चला रहे बंता की गाड़ी को रोका और बंता से पूछा:

क्या तुम्हें पता नही यह प्रतिबंधित क्षेत्र है यहाँ हाई स्पीड से गाड़ी चलाना मना है, तुम इतना तेज गाड़ी क्यों चला रहे थे?

बंता ने जवाब दिया मेरी गाड़ी की ब्रेक फेल हो गयी है, इससे पहले की एक्सिडेंट हो जाये मैं घर पहुंचना चाहता था!

No comments:

Post a Comment