Pages

Sunday, 2 September 2012

भारत देश महान

हमारा भारत देश महान,
प्यारा भारत देश महान.
सत्य, शांति और प्रेम का,
सन्देश सबको दे रहा महान.

ज्ञान की किरणें उदित हुई,

सर्वप्रथम भारत भूमि पर,
भगत -आज़ाद अवतीर्ण हुये,
इस मंगल देवो भूमि पर.

जब भी संकट गहराया है,

हमने उसको सुलझाया है.
अपने सामर्थ्य का हमने,
विशव से लोहा मनवाया है.

आन बान की रक्षा करती,

हम भारत माँ की संतान.
सबसे प्यारा देश हमारा,
अपना भारत देश महान.

No comments:

Post a Comment