Pages

Sunday, 2 September 2012

ध्वज हमारा.

हमें है प्यारा,
ध्वज हमारा,

तीन रंग हैं इसमें प्यारे,

रंगों में जो रंग हैं न्यारे,
देते हैं सन्देश हमें जो,
हैं जीवन के आदर्श हमारे.

नयनो का तारा,

ध्वज हमारा,

रंग केसरिया त्याग सिखाता है,

महिमा उसकी हमें बताता,
दूत शान्ति का रंग सफ़ेद,
बनकर जीवन राह दिखाता,

सबसे न्यारा,

ध्वज हमारा,

रंग हरा हरियाली का,

और प्रतीक खुशहाली का,
चक्र प्रतीक है नीला इसमें,
सत्य -धर्म रखवाली का.

स्वप्न सुनहरा,

ध्वज हमारा.

No comments:

Post a Comment