सच
जिसकी खोज में
निकला था मैं
सोचा सच तो सच ही है
उसे क्या होगा किसी से डर
वह तो होगा एकदम निडर
बैठा होगा किसी
ऊँचे सिहांसन पर
दे रहा होगा
अपने नाम की दुहाई
किन्तु आश्चर्य !
मैंने देखा यहाँ अपने अपनों को लूट रहे हैं
संत बन बुराइयों का सहारा
ले बाँट भभूत रहे
मैंने सच से पूछा
क्या बात है भाई
कहाँ गयी तुम्हारी
सच्चाई
तुमने तो भर गर्मी में ओढ़ रखी है रजाई
सहमे हुए मन से सच ने
अपना मुंह खोला
और मिमियाते हुये बोला
यह सब
कलयुग की महिमा है भाई
भगवान ने भी
यहाँ है कसम खाई
इसलिए तो महात्मा
घूम रहे सड़कों पर
और यहाँ
राज कर रहे कसाई !
जिसकी खोज में
निकला था मैं
सोचा सच तो सच ही है
उसे क्या होगा किसी से डर
वह तो होगा एकदम निडर
बैठा होगा किसी
ऊँचे सिहांसन पर
दे रहा होगा
अपने नाम की दुहाई
किन्तु आश्चर्य !
मैंने देखा यहाँ अपने अपनों को लूट रहे हैं
संत बन बुराइयों का सहारा
ले बाँट भभूत रहे
मैंने सच से पूछा
क्या बात है भाई
कहाँ गयी तुम्हारी
सच्चाई
तुमने तो भर गर्मी में ओढ़ रखी है रजाई
सहमे हुए मन से सच ने
अपना मुंह खोला
और मिमियाते हुये बोला
यह सब
कलयुग की महिमा है भाई
भगवान ने भी
यहाँ है कसम खाई
इसलिए तो महात्मा
घूम रहे सड़कों पर
और यहाँ
राज कर रहे कसाई !
No comments:
Post a Comment