Upcoming Hollywood & Bollywood Watch Online Movies

Sunday, 22 July 2012

hindi new sms

ज़िदगी जाने कितने मोड़ लेती है, हर मोड़ पर नए सवाल देती है;
तलाशते रहते हैं हम जवाब ज़िन्दगी भर;
और जब जवाब मिल जाये तो ज़िन्दगी सवाल बदल देती है!
.........................................................................................................................

प्रीतो: उठो जी, अलमारी के पास चोर खड़ा है;
बंता: उसके पास हथियार हुआ तो?
प्रीतो: ओह हो घबराओ मत! आपका तो इंश्योरेंस है, पर जेवरात का नहीं!

.....................................................................................................................

जीतो: भूकंप आया है और मकान भी हिल रहा है, गिर जायेगा तो?
संता: गिरता है तो गिरने दो, कौन सा हमारा मकान है, हम तो किरायेदार है!
...............................................................................................................................

प्यार आ जाता है, आँखों में रोने से पहले;
हर ख्वाब टूट जाता है, सोने से पहले;
इश्क है गुनाह, यह तो समझ गए हम;
काश कोई रोक लेता, ये गुनाह होने से पहले!
..........................................................................................................................

जाने उस शक्स को कैसा ये हुनर आता है;
रात होती है तो आँख में उतर आता है;
मैं उसके ख्याल से निकलूं तो कहाँ जाऊं;
वो मेरी सोच के हर रास्ते पर नज़र आता है!
.......................................................................................................................

दिमाग बॉडी का सबसे अहम हिस्सा होता है ये 24 घंटे चालू रहता है!
ये हमारे जन्म से लेकर उस वक्त तक काम करता है;
जब तक कि हमारी शादी नही हो जाती!
 .........................................................................................................................

पत्नी: मेरी तबीयत ठीक नही है;
पति: अरे मैं तो सोच रहा था कि कहीं बाहर चलते हैं डिनर के लिए;
पत्नी: अरे, मैं तो मजाक कर रही थी;
पति: मैं भी! चल उठ, रोटी बना ....शाबाश!
........................................................................................................................

बेकार है वो लोग जो अपने लवर को मिस किया करते हैं;
अरे मिस करना है तो मच्छर को करो;
जो अपनी जान पर खेल कर आपको किस्स किया करते हैं! 
....................................................................................................................

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से;
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से;
तू लाख खफा सही पर एक बार तो देख;
कितना कचरा जमा है तेरे न आने से!
..................................................................................................................

जो पति अपनी पत्नी से डरते हैं, वो सीधे स्वर्ग में जाते हैं,
और जो नही डरते उनके लिए तो धरती पर ही स्वर्ग है!
......................................................................................................................

देख मेरे प्यार की गहराइयों में;
सोच मेरे बारे में तन्हाइयों में;
अगर हो जाये मेरी चाहत का यकीन;
तो पाओगे, मुझे अपनी परछाइयों में!
......................................................................................................................

ज़िन्दगी में हमेशा नए दोस्त मिलेंगे;
कही ज्यादा तो कही कम मिलेंगे;
एतबार जरा सोचकर करना;
मुमकिन नही तुम्हें हर जगह हम मिलेंगे! 
...................................................................................................................

फेसबुक एक मंदिर है;
पेज एक मूर्ति है;
स्टेटेस पड़ने वाला भक्त;
स्टेटेस डालने वाला पुजारी;
स्टेटेस पड़ के जो कमेन्ट न करे;
वो मंदिर के बाहर बैठा भिखारी!
................................................................................................................

दूल्हा: मौलवी साहब, आपकी फीस?
मौलवी: बीवी की खूबसूरती के मुताबिक दे दो!
दूल्हा 10 रूपए देकर जाने लगा और अचानक हवा से दुल्हन का घुंघट उठा...
मौलवी: मियां, बाकि पैसे तो ले लो!
....................................................................................................................

अगर मंजिल को पाना है तो होंसला साथ रखना;
अगर प्यार को पाना है तो एतबार साथ रखना;
अगर हमेशा मुस्कुराना है तो दांत साफ़ रखना!
....................................................................................................................
मंजिल की तरफ बढ़ते चलो;
जो दिल कहे उसी राह को चुनो;
पीछे वालों को आगे न आने दो;
और जो आगे हैं उनसे आगे निकलो;
तभी एक अच्छे ट्रक ड्राईवर बनोगे!
.................................................................................................................

अगर कोई पूछे जिंदगी में क्या खोया क्या पाया?
तो बिना झिझक कह देना जो कुछ खोया वो मेरी नादानी है;
और जो पाया वो मेरे रब की मेहरबानी है! 

No comments:

Post a Comment