आया बसंत हँसता गाता,
रंग -बिरंगी फूल खिलाता.
झूम रही है हर डाली डाली,
कूक रही कोयल मतवाली.
गुन गुन गुन गुन भंवरा गाता,
तितली रानी से बतियाता.
खुश हो बच्चे पतंग उड़ाते,
वो -काटा का शोर मचाते.
सर्दी कहती अब है जाना,
मौसम लगता बहुत सुहाना.
आया बसंत हँसता गाता,
मस्ती की गागर छलकाता.
रंग -बिरंगी फूल खिलाता.
झूम रही है हर डाली डाली,
कूक रही कोयल मतवाली.
गुन गुन गुन गुन भंवरा गाता,
तितली रानी से बतियाता.
खुश हो बच्चे पतंग उड़ाते,
वो -काटा का शोर मचाते.
सर्दी कहती अब है जाना,
मौसम लगता बहुत सुहाना.
आया बसंत हँसता गाता,
मस्ती की गागर छलकाता.
No comments:
Post a Comment