मैं नन्हा सा अंकुर मुझको,
सूरज पाना है.
आंधी पानी तेज हवायें,
शीत लहर तूफानी.
जाना मुझको दूर बहुत है,
राह बड़ी अनजानी.
चारो तरफ बवंडर फिर भी,
जड़े ज़माना है.
सूरज पाना...
फूल हमेशा कभी खिले बस,
एक बार खिलता है.
यह जीवन ऐसा जीवन जो,
एक बार मिलता है.
इस छोटे से जीवन में कुछ,
कर दिखलाना है.
सूरज पाना...
मेरे जैसे और बहुत से,
अंकुर जग में होंगे.
अन्धकार से घबराये वे,
सहमे सहमे होंगे,
इनके भीतर कुछ करने की,
अलख जगाना है.
सूरज पाना...
धरती हरी भरी होगी जब,
अंकुर महकेंगे.
इनके मन में रहने वाले,
पक्षी चहकेंगे.
मैंने ठान लिया है सारा,
जग महकाना है.
सूरज पाना...
मैं नन्हा सा अंकुर मुझको,
सूरज पाना है.
सूरज पाना है.
आंधी पानी तेज हवायें,
शीत लहर तूफानी.
जाना मुझको दूर बहुत है,
राह बड़ी अनजानी.
चारो तरफ बवंडर फिर भी,
जड़े ज़माना है.
सूरज पाना...
फूल हमेशा कभी खिले बस,
एक बार खिलता है.
यह जीवन ऐसा जीवन जो,
एक बार मिलता है.
इस छोटे से जीवन में कुछ,
कर दिखलाना है.
सूरज पाना...
मेरे जैसे और बहुत से,
अंकुर जग में होंगे.
अन्धकार से घबराये वे,
सहमे सहमे होंगे,
इनके भीतर कुछ करने की,
अलख जगाना है.
सूरज पाना...
धरती हरी भरी होगी जब,
अंकुर महकेंगे.
इनके मन में रहने वाले,
पक्षी चहकेंगे.
मैंने ठान लिया है सारा,
जग महकाना है.
सूरज पाना...
मैं नन्हा सा अंकुर मुझको,
सूरज पाना है.
No comments:
Post a Comment