माँ मुझको चाहिये
आसमान का एक तारा.
झट से लाकर दे दो मुझको,
खिलौना प्यारा -प्यारा.
माँ बोली बेटे से अपने,
कैसे लाऊँगी मैं उसको
यहाँ नहीं, वो दूर बहुत है
"खिलौना" कहता है तु जिसको.
बच्चा रोया, लगा चिल्लाने,
मांग मेरी ये पूरी हो,
वरना कुछ न खाऊंगा ,
चाहे हलवा पुड़ी हो .
हैरान हो गई, माँ ने तब
झट थाली में पानी मंगवाया.
देख खिलौने को पानी में,
बच्चे का मन खिल आया.
मिल गया बेटे को मेरे,
खिलौना उसने था जो चाहा.
"दीप" सुनाकर लोरी माँ ने
बेटे को भर नींद सुलाया.
आसमान का एक तारा.
झट से लाकर दे दो मुझको,
खिलौना प्यारा -प्यारा.
माँ बोली बेटे से अपने,
कैसे लाऊँगी मैं उसको
यहाँ नहीं, वो दूर बहुत है
"खिलौना" कहता है तु जिसको.
बच्चा रोया, लगा चिल्लाने,
मांग मेरी ये पूरी हो,
वरना कुछ न खाऊंगा ,
चाहे हलवा पुड़ी हो .
हैरान हो गई, माँ ने तब
झट थाली में पानी मंगवाया.
देख खिलौने को पानी में,
बच्चे का मन खिल आया.
मिल गया बेटे को मेरे,
खिलौना उसने था जो चाहा.
"दीप" सुनाकर लोरी माँ ने
बेटे को भर नींद सुलाया.
No comments:
Post a Comment