एक पठान ने अपनी भाभी को जान से मार दिया लोगों ने पूछा कि तुमने अपनी भाभी को क्यों मारा?
पठान बोला: ओ यारा मैं जिससे भी पूछता कि तुम फ़ोन पर किससे बात कर रहा है तो वो कहता तेरी भाभी से!
.......................................................................................................................................................................
डॉक्टर: तुम्हारा पति सिर्फ 24 घंटे का मेहमान है;
जीतो: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब... जहाँ 24 साल काट लिए वहां 24 घंटे और सही!
....................................................................................................................................................
नींद आती है तो ख़्वाब आता है;
ख़्वाब में एक लड़की आती है;
लड़की के पीछे उसका बाप आता है;
फिर न नींद आती है न ख़्वाब आता है!
......................................................................................................................................................
कोई आँखों से बात कर लेता है;
कोई आँखों में मुलाक़ात कर लेता है;
बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना;
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है!
...................................................................................................................................................
पठान बोला: ओ यारा मैं जिससे भी पूछता कि तुम फ़ोन पर किससे बात कर रहा है तो वो कहता तेरी भाभी से!
.......................................................................................................................................................................
बॉयफ्रेंड: तेरा इससे पहले कोई बॉयफ्रेंड था;
गर्लफ्रेंड: थोड़ी देर खामोश रहती है;
बॉयफ्रेंड: तो इस ख़ामोशी का मैं क्या मतलब समझूँ;
गर्लफ्रेंड: मुया... ...सब्र रख गिन तो लेने दे!
................................................................................................................................................गर्लफ्रेंड: थोड़ी देर खामोश रहती है;
बॉयफ्रेंड: तो इस ख़ामोशी का मैं क्या मतलब समझूँ;
गर्लफ्रेंड: मुया... ...सब्र रख गिन तो लेने दे!
डॉक्टर: तुम्हारा पति सिर्फ 24 घंटे का मेहमान है;
जीतो: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब... जहाँ 24 साल काट लिए वहां 24 घंटे और सही!
....................................................................................................................................................
नींद आती है तो ख़्वाब आता है;
ख़्वाब में एक लड़की आती है;
लड़की के पीछे उसका बाप आता है;
फिर न नींद आती है न ख़्वाब आता है!
......................................................................................................................................................
कोई आँखों से बात कर लेता है;
कोई आँखों में मुलाक़ात कर लेता है;
बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना;
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है!
...................................................................................................................................................
जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है;
जिन्हें सपने पूरे करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है!
जिन्हें सपने पूरे करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है!
No comments:
Post a Comment