Upcoming Hollywood & Bollywood Watch Online Movies

Sunday, 22 July 2012

hindi sms

वकील: तुम ने पुलिस ऑफिसर की हथेली पर जलती हुई सिगरेट क्यों रखी?
पठान: ये हमको बोला काम करवाना है तो पहले मुट्ठी गर्म करो!
.....................................................................................................................................

रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आयेगा;
लोग हगेंगे खुले मैदान में, नेता लैट्रिन का पैसा खायेगा!
.....................................................................................................................................

एक आदमी ने पठान से पूछा अगर नींद नही आ रही हो तो क्या करना चाहिए?
पठान: यारा, नींद का इंतजार करने से बेहतर है कि, बंदा सो जाए!
.......................................................................................................................................

हर रात हम तुम्हें याद किया करते है;
सितारों में तुम्हें देखा करते है;
लेकिन हमारे ख्वाबों में मत आना तुम;
क्योंकि हम भूत से डरा करते है!
 .......................................................................................................................................

संता: बंता, अगर मैं तुझे 2 मिनट के लिए प्रधानमंत्री बना दूँ, तो तू क्या करेगा?
बंता (2 मिनट के लिए चुप.): क्या करूँगा? मैग्गी बना दूंगा और क्या!
संता: अच्छा चल 5 साल के लिए बना दिया, तो क्या करेगा?
बंता: मैंने नहीं बनना प्रधानमंत्री, इतनी मैग्गी कौन खायेगा?
.....................................................................................................................................

हमने तेरे बाद न रखी किसी से मोहब्बत की आस;
एक शक्स ही बहुत था जो सब कुछ सिखा गया!
.................................................................................................................................................

सपने वो सच नही होते जो सोते वक़्त देखे जाते हैं, सपने वो सच होते है जिनके लिए आप सोना छोड़ देते हैं!
...........................................................................................................................................................

पठान किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया, लड़की के माँ बाप: हमारी बेटी अभी पढ़ रही है...
पठान: कोई बात नही, हम एक घंटे बाद आ जाएगा!
 .............................................................................................................................................................

तकदीरें बदल जाती है, जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो;
वरना ज़िन्दगी तो कट ही जाती है, तकदीर को इल्जाम देते देते! 
...........................................................................................................................................................

प्रीतो: तू जहाँ जहाँ चलेगा मेरा साया साथ होगा.. मेरा साया.. मेरा साया;
बंता: मुझे पहले से ही शक था कि तू भूतनी है!
 ............................................................................................................................................................

पास आपके दुनिया का हर सितारा हो;
दूर आपसे गम का हर किनारा हो;
जब भी आपकी पलकें खुलें;
सामने वही हो जो आपको दुनिया में सबसे प्यारा हो!

No comments:

Post a Comment