रंग बिरंगी धरती बच्चो,
रंग बिरंगी धरती.
देखो बच्चों इस धरती पर,
वृक्ष हरे लहरातें .
इस पर बैठे पक्षी मीठे --
मीठे राग सुनाते.
इनके नीचे रोज सवेरे,
छोटी हिरनी चरती.
रंग बिरंगी धरती बच्चो,
रंग बिरंगी धरती.
ऊँचे -ऊँचे पर्वत नदियाँ,
सबकी बात निराली.
इनकी शान बढ़ा देती है,
जंगल की हरियाली.
बुड्ढी नानी इस जंगल की,
हरदम रक्षा करती,
रंग बिरंगी धरती बच्चो,
रंग बिरंगी धरती.
जंगल का धरती से बच्चों,
बड़ा पुराना नाता.
बाघ, सिंह, गैंडे, हाथी को,
सारा जंगल भाता.
पानी और हवा जंगल की,
सबकी पीड़ा हरती.
रंग बिरंगी धरती बच्चो,
रंग बिरंगी धरती.
हरे -भरे लहराने वाले,
जंगल को मत काटो,
मार जंगली जीवों को तुम,
मौत न सबको बांटो.
जीव, जंगलों के मिटते ही,
सारी दुनिया मरती,
रंग बिरंगी धरती बच्चो,
रंग बिरंगी धरती.
रंग बिरंगी धरती.
देखो बच्चों इस धरती पर,
वृक्ष हरे लहरातें .
इस पर बैठे पक्षी मीठे --
मीठे राग सुनाते.
इनके नीचे रोज सवेरे,
छोटी हिरनी चरती.
रंग बिरंगी धरती बच्चो,
रंग बिरंगी धरती.
ऊँचे -ऊँचे पर्वत नदियाँ,
सबकी बात निराली.
इनकी शान बढ़ा देती है,
जंगल की हरियाली.
बुड्ढी नानी इस जंगल की,
हरदम रक्षा करती,
रंग बिरंगी धरती बच्चो,
रंग बिरंगी धरती.
जंगल का धरती से बच्चों,
बड़ा पुराना नाता.
बाघ, सिंह, गैंडे, हाथी को,
सारा जंगल भाता.
पानी और हवा जंगल की,
सबकी पीड़ा हरती.
रंग बिरंगी धरती बच्चो,
रंग बिरंगी धरती.
हरे -भरे लहराने वाले,
जंगल को मत काटो,
मार जंगली जीवों को तुम,
मौत न सबको बांटो.
जीव, जंगलों के मिटते ही,
सारी दुनिया मरती,
रंग बिरंगी धरती बच्चो,
रंग बिरंगी धरती.
No comments:
Post a Comment