Upcoming Hollywood & Bollywood Watch Online Movies

Friday, 24 August 2012

रहता है

तुझे सोचने को ये दिल तैयार रहता है
जो कुछ भी करे टू तुझसे प्यार रहता है

जहाँ खड़ी राहें मेरी देखा करती थी
वहाँ पर अब इक तन्हा किवाड़ रहता है

तूने भी छत पर आना छोड दिया है
और चाँद भी आजकल बीमार रहता है

वेस्ल भी नही रहा हिज़र भी चाल गया
फिर क्यों आँखों में ये खुमार रहता है

अँगुलियन उठेंगी बदनामी भी लाज़मी
उठी अंगुलियों पर कब इख्तेयार रहता है

तू भी दिल-ए-मासूम तोड़ नही सकती
कहते हैं यहाँ पर नाफनी प्यार रहता है

No comments:

Post a Comment