ईद मुबारक़
हर सिम्त से आती सदा - ईद मुबारक
चलती हुई कहती हवा - ईद मुबारक।
मंदिर के कलश ने कहा हँसकर मीनार से
कौन करे हमको ज़ुदा - ईद मुबारक।
आज सुबह आरती अजान से मिली
परमात्मा कहता है ख़ुदा से - ईद मुबारक।
रमजान की पाकीज़गी नवरात्रि से कम नही
लीजिए नवरात्रि की दुआ - ईद मुबारक।
दीपावली पे खान ने दी मुझको बधाई
हमने गले लगकर कहा - ईद मुबारक।
हर सिम्त से आती सदा - ईद मुबारक
चलती हुई कहती हवा - ईद मुबारक।
मंदिर के कलश ने कहा हँसकर मीनार से
कौन करे हमको ज़ुदा - ईद मुबारक।
आज सुबह आरती अजान से मिली
परमात्मा कहता है ख़ुदा से - ईद मुबारक।
रमजान की पाकीज़गी नवरात्रि से कम नही
लीजिए नवरात्रि की दुआ - ईद मुबारक।
दीपावली पे खान ने दी मुझको बधाई
हमने गले लगकर कहा - ईद मुबारक।
No comments:
Post a Comment