Upcoming Hollywood & Bollywood Watch Online Movies

Tuesday, 14 August 2012

सूरज की गर्मी से भी बड़ी होती है पेट की गर्मी

मैने देखा है.. मैने जाना है
ईस सच्चाई को मैने माना है

के सूरज की गर्मी से भी बड़ी होती है पेट की गर्मी

देखे है मैने तेज़ धूप में
वो थके लड़खड़ाते हुए कदम
कंधों पर अपने सामान को उठाये
छाव की खुदा से करते वो रहम

देखी है मैने एक बच्चे की आंखें
जो कड़ी धूप में बुट पालिश करता है
आइस क्रीम खाते हुए उन बच्*चों को
अपनी लाचार ऩज़रों से वो देखता है

देखा है मैने कुछ लोगों को ट्राफ़िक सिग्नल पर
रुकती हुई गाड़ियों को साफ़ करते हुए
आग की लपटों जैसी सूरज की ईस गर्मी में
मेहनत में अपना पसीना बहाते हुए

इन मुश्किलों से भी गुज़र कर लोग
तेज़ धूप में भी मुश्कुराते हैं
सूरज की गर्मी से भी बड़ी होती हे पेट की गर्मी
यह इक रोटी की क़ीमत हमे समझाते हैं
हां !! इक रोटी की क़ीमत हमे समझाते हैं..!!

No comments:

Post a Comment