में शब्दों में कैसे बाँधू प्रिया
तेरी प्रीत की इन लय तानों को
जब से आये तुम जीवन में
अँखियाँ देखें तेरा मुखड़ा
हटने को नज़र तैयार नहीं
भूल गयीं जग का दुखड़ा
झिलमिल अंखियों के सागर में
नैया दिल की है डूबने को
शब्दों में बाँधू….
जीवन का हर पहलू रोशन
जगमग अधरों के मोती से
संगीत मधुर है इक गुंजन
स्वर गुंजित मंदिर घंटी से
मेरे घर का हर कोना रोशन
सुर भी आतुर हैं बसने को
शब्दों में बाँधू….
पग पग पर साथ जो है तेरा
डर कोई नहीं तूफानों से
सरिता सा सरल है अब जीवन
बहता ही गया पाषणों से
बंधा जो तेरी प्रीत के डोर से मैं
तिरना चहुँ शत जन्मों को
शब्दों में बाँधू कैसे प्रिया
तेरी प्रीत की इन लय तानों को
तेरी प्रीत की इन लय तानों को
जब से आये तुम जीवन में
अँखियाँ देखें तेरा मुखड़ा
हटने को नज़र तैयार नहीं
भूल गयीं जग का दुखड़ा
झिलमिल अंखियों के सागर में
नैया दिल की है डूबने को
शब्दों में बाँधू….
जीवन का हर पहलू रोशन
जगमग अधरों के मोती से
संगीत मधुर है इक गुंजन
स्वर गुंजित मंदिर घंटी से
मेरे घर का हर कोना रोशन
सुर भी आतुर हैं बसने को
शब्दों में बाँधू….
पग पग पर साथ जो है तेरा
डर कोई नहीं तूफानों से
सरिता सा सरल है अब जीवन
बहता ही गया पाषणों से
बंधा जो तेरी प्रीत के डोर से मैं
तिरना चहुँ शत जन्मों को
शब्दों में बाँधू कैसे प्रिया
तेरी प्रीत की इन लय तानों को
No comments:
Post a Comment