Upcoming Hollywood & Bollywood Watch Online Movies

Tuesday, 14 August 2012

Mother father love never die

वो माँ का आँचल वो पापा के कंधे
वो भाई बहनों का प्यार वो बचपन की तकरार
याद आते हैं आज भी वो बचपन के दिन चार
बचपन की मासूमियत बचपन का वो प्यार
कहाँ गयी वो यादें वो अपना छोटा सा संसार
क्यों करते है आज हम आपस में तकरार

कभी कभी मैं सोचता हूँ

ये बड़ा होना है बेकार
फिर ख्याल आता है अगर ऐसा होगा
तो कैसे चलेगा ये संसार ..?
क्यों हम अपनी जवानी में सब कुछ भुला देते हैं
वो माँ का प्यार वो पापा का दुलार
न जाने हम उनको क्यों रुला देते है
खुद आधी रोटी खा कर भर पेट खिलाया हमको
खुद आधे बिस्तर पर सोकर रजाई में सुलाया हमको
क्या यही दिन देखने के लिए बड़ा किया उन्होंने हमको
हम तब भी उनके लिए बच्चे थे हम अब भी उनके लिए बच्चे हैं
वो तब भी प्यार करते थे वो अब भी प्यार करते हैं
क्यों नहीं सोचते हम
कल हम को भी बड़ा होना है
जिस जगह पर आज वो हैं …
उसी जगह पर अपने को पाना है .
जो उन्होंने सहा है
क्या हम सह पाएंगे
उनके अन्दर जो शक्ति है
क्या हम अपने अन्दर रख पायेंगे
अपने ही बच्चो के मुँह से क्या हम इतना सुन पायेंगे......

No comments:

Post a Comment