चाहे हमसे दुनियाँ रूठे
चाहे वादे हों सब झूठे
हम सदा करीब रहेंगे
कंटकों भरी राह हो चाहे
उसका प्रेम अथाह हो चाहे
मगर मिला साथ तुम्हारा हमें तो
हम अपना नसीब कहेंगे
प्यार है बन्धन अपनों का
फुलवारी प्यार की हर पल सजाना
चाहे कितने दूर रहेँ हम
बाँधकर बन्धन में हमें पास लाना
तुमसे प्रीत जो लगाई तो
प्यार की ज्योत जलाई तो
तुम भी चिराग जला देना
हमने जो पैगाम दिये थे
वो लम्हे अपने नाम किये थे
सजाना हो महफिल कभी तो
रंग जमाने को हमें भी बुला लेना
अब तन्हाइयों में अच्छा नहीँ लगता हमें
तन्हा अकेले बैठ कर रोना
चाहे कितने दूर रहें हम
बाँध कर बन्धन में हमें पास लाना
चाहे वादे हों सब झूठे
हम सदा करीब रहेंगे
कंटकों भरी राह हो चाहे
उसका प्रेम अथाह हो चाहे
मगर मिला साथ तुम्हारा हमें तो
हम अपना नसीब कहेंगे
प्यार है बन्धन अपनों का
फुलवारी प्यार की हर पल सजाना
चाहे कितने दूर रहेँ हम
बाँधकर बन्धन में हमें पास लाना
तुमसे प्रीत जो लगाई तो
प्यार की ज्योत जलाई तो
तुम भी चिराग जला देना
हमने जो पैगाम दिये थे
वो लम्हे अपने नाम किये थे
सजाना हो महफिल कभी तो
रंग जमाने को हमें भी बुला लेना
अब तन्हाइयों में अच्छा नहीँ लगता हमें
तन्हा अकेले बैठ कर रोना
चाहे कितने दूर रहें हम
बाँध कर बन्धन में हमें पास लाना
No comments:
Post a Comment