वो दूर खड़ा कोई पास बुलाये
खाना नहीं बस याद खिलाये
या मौला किस्मत में क्या लिख दिया
मिलती नहीं वो बस याद पिलाये
रगों में मेरे अब तो तेरा ही नाम
जुबाँ पर मेरे बस तो तेरा ही नाम
ये जर्रा जर्रा डूबा है तुझमे
कलम लिखती है मेरी तो तेरा ही नाम
ये तन्हाई का कायल मै क्यूँ हो गया
तुम बिन वीराना सब क्यूँ हो गया
लोग कहते हैं की ये प्यार का गम है
उफ़ ये दीवाना मै क्यूँ हो गया.
खाना नहीं बस याद खिलाये
या मौला किस्मत में क्या लिख दिया
मिलती नहीं वो बस याद पिलाये
रगों में मेरे अब तो तेरा ही नाम
जुबाँ पर मेरे बस तो तेरा ही नाम
ये जर्रा जर्रा डूबा है तुझमे
कलम लिखती है मेरी तो तेरा ही नाम
ये तन्हाई का कायल मै क्यूँ हो गया
तुम बिन वीराना सब क्यूँ हो गया
लोग कहते हैं की ये प्यार का गम है
उफ़ ये दीवाना मै क्यूँ हो गया.
No comments:
Post a Comment