हम आगे कदम बढ़ाएंगे,
मुश्किल से न घबराएंगे,
हम हैं नन्हे वीर सिपाही,
दुश्मन को मार भगायेंगे.
हम आगे कदम बढ़ाएंगे.
कदम बढ़ाये फिर न लौटें,
हैं साहसी चाहें हो छोटे,
अपने दरिन संकल्प से हम सब,
पर्वत पर चढ़ जायेंगें.
हम आगे कदम बढ़ाएंगे.
गौतम, गाँधी के देश में,
हम है सेवक के वेश में,
खेल-कूद , शिक्षा- दीक्षा में,
देश का मान बढ़ाएंगे.
हम आगे कदम बढ़ाएंगे,
मुश्किल से न घबराएंगे.
मुश्किल से न घबराएंगे,
हम हैं नन्हे वीर सिपाही,
दुश्मन को मार भगायेंगे.
हम आगे कदम बढ़ाएंगे.
कदम बढ़ाये फिर न लौटें,
हैं साहसी चाहें हो छोटे,
अपने दरिन संकल्प से हम सब,
पर्वत पर चढ़ जायेंगें.
हम आगे कदम बढ़ाएंगे.
गौतम, गाँधी के देश में,
हम है सेवक के वेश में,
खेल-कूद , शिक्षा- दीक्षा में,
देश का मान बढ़ाएंगे.
हम आगे कदम बढ़ाएंगे,
मुश्किल से न घबराएंगे.
No comments:
Post a Comment