खुशबू से महके जग सारा,
ऐसा फूल खिलायें,
वसुधा से भागे अंधियारा,
ऐसा दीप जलायें.
शीतल -शीतल फैले छाया,
ऐसा पेड़ लगायें,
हर्षित हो जाए हर काया,
ऐसा गीत सुनायें.
मंजिल आये देती ताली,
ऐसा पाँव बढायें,
भारत में छाये खुशहाली,
ऐसा स्वप्न सजायें.
ऐसा फूल खिलायें,
वसुधा से भागे अंधियारा,
ऐसा दीप जलायें.
शीतल -शीतल फैले छाया,
ऐसा पेड़ लगायें,
हर्षित हो जाए हर काया,
ऐसा गीत सुनायें.
मंजिल आये देती ताली,
ऐसा पाँव बढायें,
भारत में छाये खुशहाली,
ऐसा स्वप्न सजायें.
No comments:
Post a Comment