वो एक लड़की……..
वो जो बातों-बातों में मूझको बदल जाती है ,
वो जो मेरे गम को पल में दूर कर जाती है ,
वो जो कभी फोन पर तो कभी मिलने आती है ,
वो जो बातों में , कविता में रगं भर जाती है ।
वो जो ख्यालों में भी मेरे , सवालों में भी मेरे ,
वो जो सबसे पास है मेरे , हमेशा साथ है मेरे ,
वो जिसे समझी भी और ना समझ पाती हूँ ,
वो जो रह रह कर मुझ को याद आती है ।
वो जो समझाती मुझे ,कभी ना समझ बन जाती है ,
वो जिससे मैं लड़खड़ाते कदमो मे भी सम्भल जाती हूँ ,
वो जिसे मैंने बताया बहुत और कुछ बताया नहीं ,
वो जिससे मैंने सीखा बहुत और कुछ सीखा नहीं ,
वो जिससे कुछ भी कहने में ड़रती नहीं मैं ,
वो जिससे बिछड़ ने से बहुत ड़रती हूँ मैं ,
वो खुद इस को पढ़लें तो समझे नहीं ,
वो मेरी सबसे अच्छी रुचि है , हाँ वही जो सुरुचि है।
वो जो बातों-बातों में मूझको बदल जाती है ,
वो जो मेरे गम को पल में दूर कर जाती है ,
वो जो कभी फोन पर तो कभी मिलने आती है ,
वो जो बातों में , कविता में रगं भर जाती है ।
वो जो ख्यालों में भी मेरे , सवालों में भी मेरे ,
वो जो सबसे पास है मेरे , हमेशा साथ है मेरे ,
वो जिसे समझी भी और ना समझ पाती हूँ ,
वो जो रह रह कर मुझ को याद आती है ।
वो जो समझाती मुझे ,कभी ना समझ बन जाती है ,
वो जिससे मैं लड़खड़ाते कदमो मे भी सम्भल जाती हूँ ,
वो जिसे मैंने बताया बहुत और कुछ बताया नहीं ,
वो जिससे मैंने सीखा बहुत और कुछ सीखा नहीं ,
वो जिससे कुछ भी कहने में ड़रती नहीं मैं ,
वो जिससे बिछड़ ने से बहुत ड़रती हूँ मैं ,
वो खुद इस को पढ़लें तो समझे नहीं ,
वो मेरी सबसे अच्छी रुचि है , हाँ वही जो सुरुचि है।
No comments:
Post a Comment