Upcoming Hollywood & Bollywood Watch Online Movies

Monday, 3 September 2012

जब तुम बड़े हंसी थे.....

जब तुम बड़े हंसी थे, दिलकश थे, दिलनशीं थे...
देखते थे तुमको हर पल, गुस्ताख वो हमीं थे...

तुम बदली प्यार की थी, और प्यासी हम ज़मीं थे....
मंडराता था ये दिल जहाँ, वो फूल एक तुम्हीं थे....

हम भी तो तब जवान थे, कुछ मेरे भी कद्रदां थे...
पर मेरी नींद औ सपने, बस तुमपे मेहरबाँ थे...

लिखता था जो भी नगमे, सब लगते बद्ज़बां थे...
लिख पाते तेरे लायक कुछ, ऐसे शब्द आते हमें कहाँ थे.....

No comments:

Post a Comment