क्यूँ ज़ुबान छीनी मेरी , क्यूँ मुझे बेज़ुबान किया ।
मैंने कब तेरी बेवफ़ाई का चर्चा खुलेआम किया ।
मैंने कब तेरी बेवफ़ाई का चर्चा खुलेआम किया ।
ये माना के मैं निभा ना सका रस्म-ए-उल्फत ,
तुने भी कहाँ – कब , वफ़ा का कोई काम किया ।
तुने भी कहाँ – कब , वफ़ा का कोई काम किया ।
इसी से बहल जायेगा दिल नादां ही तो है ,
तेरी गली में करके सज़दे हमने बहुत नाम किया ।
तेरी गली में करके सज़दे हमने बहुत नाम किया ।
परदे में रखा है तेरा नाम साये को भी खबर नहीं ,
तुने ही बदनाम मुझे , बेवजह सर-ए-आम किया ।
तुने ही बदनाम मुझे , बेवजह सर-ए-आम किया ।
सभी ने लगाये इल्ज़ाम मेरी बेगुनाई पर बहुत ,
कहा तुने भी, दीप ने परवानो का कत्लें आम किया ।
कहा तुने भी, दीप ने परवानो का कत्लें आम किया ।
No comments:
Post a Comment