हम बच्चें छोटे छोटे हैं,
हम साहस, हिम्मत वाले हैं.
है गर्व हमें भारत माँ पर,
हम भारत के रखवाले हैं.
हम में लहरों का जोश भरा है,
हम में पर्वत सी ऊँचाई.
हम में नदियों की चंचलता,
हम में सागर सी गहराई.
हम बच्चे अपनी ताकत से,
तूफानों की दिशा मोड़ दें.
आसमान धरती पर रख दें,
जग के सब प्रतिबन्ध तोड़ दें.
हम ठोकर पर रखते अपनी,
इस धरती का वैभव विशाल.
हमसे घबराते दुष्ट सभी,
हम हैं दुष्टों के महाकाल.
हम करते गर्व अहिंसा पर,
हम आफत के परकालें हैं.
सावधान सीमा के दुश्मन,
हम भारत के रखवाले हैं.
हम साहस, हिम्मत वाले हैं.
है गर्व हमें भारत माँ पर,
हम भारत के रखवाले हैं.
हम में लहरों का जोश भरा है,
हम में पर्वत सी ऊँचाई.
हम में नदियों की चंचलता,
हम में सागर सी गहराई.
हम बच्चे अपनी ताकत से,
तूफानों की दिशा मोड़ दें.
आसमान धरती पर रख दें,
जग के सब प्रतिबन्ध तोड़ दें.
हम ठोकर पर रखते अपनी,
इस धरती का वैभव विशाल.
हमसे घबराते दुष्ट सभी,
हम हैं दुष्टों के महाकाल.
हम करते गर्व अहिंसा पर,
हम आफत के परकालें हैं.
सावधान सीमा के दुश्मन,
हम भारत के रखवाले हैं.
No comments:
Post a Comment